
मुंबई। दिवाली के अवसर पर सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक विधानसभा सदस्य को 2 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत कर वितरित की है। यह निधि दलित बस्तियों में सामाजिक एवं भौतिक विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दी गई है। यह योजना सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित की जाती है, जिसके माध्यम से दलित बस्तियों में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, शैक्षणिक सुविधाओं और अन्य आवश्यक ढांचागत परियोजनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। मंत्री शिरसाट ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जनप्रतिनिधियों की ओर से निधि की मांग की जा रही थी। उपलब्ध बजट और आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाते हुए, विभाग ने प्रत्येक विधायक को 2 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि “यह निधि दलित बस्तियों में विकास कार्यों को नई गति देगी। सामाजिक न्याय विभाग का लक्ष्य है कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के सामाजिक समरसता और समान अवसर के सिद्धांतों को धरातल पर उतारा जाए। इस निधि से न केवल भौतिक विकास होगा, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा। इस निर्णय से राज्यभर की दलित बस्तियों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की उम्मीद है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, निधि के उपयोग की निगरानी स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और प्रभावी रहे।