
परिवहन क्षेत्र की समस्याओं पर श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष से गीता सोनी ने की चर्चा
जांजगीर, छत्तीसगढ़। भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ की अखिल भारतीय मंत्री गीता सोनी ने छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने परिवहन क्षेत्र में कार्यरत चालक-परिचालकों और उनके परिवारों को हो रही कठिनाइयों एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रक, बस और ई-रिक्शा चालकों की दिक्कतों, सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श हुआ। मिश्रा ने महासंघ के कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि चालक-परिचालकों के हितों में मंडल हरसंभव समर्थन देगा। इस अवसर पर गीता सोनी ने कहा कि चालक परिचालकों को हर जिले में संगठित कर उनकी दिक्क़तें दूर की जाएंगी। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला रायपुर अध्यक्ष बृजेश, जिला जांजगीर सहमंत्री यशपाल चौधरी सहित कई चालक-बंधु उपस्थित थे। गीता सोनी ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र के श्रमिकों को अधिकार दिलाना और उन्हें योजनाओं से जोड़ना है।