Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मुंबई मेट्रो लाइन-3 के पहले चरण का...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मुंबई मेट्रो लाइन-3 के पहले चरण का लोकार्पण

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मुंबई मेट्रो लाइन-3 के पहले चरण का लोकार्पण किया। यह मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है, जिसका पहला चरण ‘आरे जेवीएलआर से बीकेसी’ तक फैला हुआ है। इस अवसर पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने इस मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाकर मुंबई के यातायात को गति प्रदान करने के उद्देश्य से इसे जनता के लिए समर्पित किया। साथ ही, मुंबई और ठाणे क्षेत्र में 32,800 करोड़ रुपए की शहरी विकास परियोजनाओं का भी भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना” का लाभ भी वितरित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर अपने सफर की शुरुआत की। उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक की यात्रा के दौरान मेट्रो में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के लाभार्थियों, छात्रों और मजदूरों से बातचीत की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने ‘मेट्रो कनेक्ट-3’ मोबाइल ऐप और मेट्रो 3 परियोजना पर आधारित ‘कॉफी टेबल बुक’ का भी अनावरण किया, जिसमें भूमिगत मेट्रो यात्रा की शानदार तस्वीरों का संग्रह है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments