
मुंबई। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए महाराष्ट्र राज्य पुलिस महासंचालक (डीजीपी) के नेतृत्व में 7 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें गृह, विधि और न्याय, सामाजिक न्याय, महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव भी शामिल होंगे। यह समिति लव जिहाद, धोखाधड़ी और जबरन धर्मांतरण के मामलों की समीक्षा कर कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जो सरकार को सौंपेगी। इसके तहत समिति अन्य राज्यों में लागू धर्मांतरण विरोधी कानूनों का अध्ययन करेगी और महाराष्ट्र में कड़े कानून के मसौदे की सिफारिश करेगी। सरकार के अनुसार, विभिन्न जनप्रतिनिधियों, संगठनों और नागरिकों ने इस विषय पर सख्त कानून की मांग की थी, क्योंकि देश के कुछ राज्यों में पहले ही इस तरह के कानून लागू किए जा चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण की घटनाओं का विश्लेषण कर राज्य में सख्त कानून का प्रस्ताव देगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर महाराष्ट्र सरकार संभावित कानून का मसौदा विधानसभा में पेश करेगी, जिससे ऐसे मामलों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।