Saturday, November 1, 2025
Google search engine
HomeLifestyleसिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारी तेज़: मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने नासिक...

सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारी तेज़: मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने नासिक व त्र्यंबकेश्वर का किया दौरा

मुंबई। आगामी सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारियों के मद्देनज़र लोकनिर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने शुक्रवार को नासिक और त्र्यंबकेश्वर का दौरा कर प्रमुख सड़कों और आधारभूत ढांचा विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन और यातायात में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए लोकनिर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) और महाराष्ट्र राज्य मार्ग विकास महामंडळ (एमएसआरडीसी) ने आवश्यक अधोसंरचना के विकास को गति देने के लिए व्यापक योजना शुरू की है।
कुंभ यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रमुख सड़क परियोजनाएँ
नासिक शहर और त्र्यंबकेश्वर को जोड़ने वाले मार्गों पर यातायात प्रबंधन सुचारू रखने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ प्रगति पर हैं। द्वारका क्षेत्र में जाम की समस्या को कम करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। द्वारका सर्कल और शारदा सर्कल मार्गों के सर्वेक्षण को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा, पुणे रोड से शारदा सर्कल को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के सर्वेक्षण प्रस्ताव को भी एमएसआरडीसी ने मंजूरी दी है। नासिक–त्र्यंबकेश्वर मार्ग के मरम्मत, चौड़ीकरण और ढांचागत सुधार के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान मंत्री भोसले ने संबंधित अधिकारियों को सभी विकास कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु नासिक और त्र्यंबकेश्वर पहुंचेंगे, इसलिए सभी सड़क विकास परियोजनाएँ तय समयसीमा में पूरी होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव हो।
पीडबल्यूडी और एमएसआरडीसी अधिकारियों ने की परियोजनाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान लोकनिर्माण विभाग और एमएसआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने सड़क विकास और यातायात प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। मंत्री भोसले ने बताया कि सर्वेक्षण पूर्ण होते ही द्वारका और शारदा सर्कल क्षेत्र के सड़क ढांचे का विकास तीव्र गति से शुरू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments