
सीतामढ़ी, बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों द्वारा वादों की घोषणा तेज हो गई है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि यदि जनता उनकी पार्टी को सत्ता सौंपती है, तो राज्य के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोजगार के पर्याप्त अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे, जिससे पलायन की मजबूरी समाप्त होगी। उन्होंने कहा, “अगर आप जन सुराज को वोट देंगे, तो जो लोग छठ के लिए घर लौटे हैं, उन्हें नौकरी के लिए बिहार से बाहर कभी नहीं जाना पड़ेगा। बिहार के युवा चाहते हैं कि उन्हें अपने ही राज्य में काम मिले। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में बिहार में जनता की सरकार बनेगी। उनके अनुसार जन सुराज पार्टी की स्थापना साढ़े तीन वर्ष पहले इसी संकल्प के साथ की गई थी कि राज्य की जनता की राजनीतिक बंधुआ मजदूरी को खत्म किया जाए।
बीजेपी और मौजूदा व्यवस्था पर हमला
पार्टी प्रमुख ने आरोप लगाया कि “बिहार की जनता लालू से डरकर बीजेपी को वोट देती रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 से 15 दिनों में जनता को यह निर्णय लेना होगा कि वे वर्तमान व्यवस्था बनाए रखना चाहते हैं या फिर परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। बीजेपी पर सीधा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा-गुजरात में एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बुलेट ट्रेन बनाई जा रही है, जबकि बिहार के लोग छठ के लिए घर आने हेतु ट्रेन में सीट के लिए संघर्ष करते हैं।
गोपालगंज की राजनीतिक हलचल
रैली के दौरान गोपालगंज सीट पर राजनीतिक समीकरण भी बदलते दिखाई दिए। गोपालगंज से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव प्रशांत किशोर की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले इसी सीट से पार्टी के प्रत्याशी शशि शेखर सिन्हा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। पार्टी ने अब श्रीवास्तव को इस निर्वाचन क्षेत्र में समर्थन देने का निर्णय लिया है।




