
मुंबई। बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दरभंगा के कथित वायरल वीडियो में कुछ कार्यकर्ताओं को मंच से प्रधानमंत्री के लिए अभद्र नारे लगाते हुए दिखाया गया, जिसके बाद विवाद गहरा गया। हालांकि, घटना के समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव मौके पर मौजूद नहीं थे। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इस प्रकरण को बीजेपी की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, कौन दे रहा है गाली? कोई कार्यकर्ता देता होगा, लेकिन बीजेपी के लोग भी अंदर छोड़े होते हैं। राहुल गांधी और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बदनाम करने के लिए ये लोग किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। महाराष्ट्र में हमारा ऐसा अनुभव रहा है। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है, तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। शाह ने इस यात्रा के मकसद पर भी सवाल उठाते हुए इसे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की जगह ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार दिया। इस विवाद ने बिहार में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है और आने वाले दिनों में इसे लेकर सियासी गर्मी और तेज होने के आसार हैं।