
पुणे। वानवाड़ी पुलिस ने घोरपडी स्थित एम्प्रेस गार्डन के पास एक खुले मैदान में चल रही अवैध मुर्गों की लड़ाई पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से छह मुर्गे, पांच मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल, एक बैग और 2,580 रुपए नकद बरामद किए। जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 5.11 लाख रुपए बताया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अमोल सदाशिव खुर्द (47), मंगेश अप्पा चव्हाण (55), निखिल मनीष त्रिभुवन (20), सचिन सदाशिव कांबले (42) और प्रणेश गणेश परम (27) के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वानवाड़ी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ निवारण अधिनियम की धारा 12 (बी) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुर्गों की लड़ाई का आयोजन कर रहे थे, जिसमें दर्शक और सट्टेबाज भी शामिल थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोरपडी के एम्प्रेस गार्डन के पास खुले क्षेत्र में अवैध रूप से मुर्गों की लड़ाई आयोजित की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, उपायुक्त डॉ. राजकुमार शिंदे और सहायक आयुक्त धन्यकुमार गोडसे के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन शामिल था और क्या मुर्गों की लड़ाई का यह नेटवर्क अन्य इलाकों में भी सक्रिय है।