
मुंबई। ठाणे शहर में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पोखरण रोड नंबर-1 स्थित इबिस होटल में छापेमारी कर एक हाई-प्रोफाइल वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में देह व्यापार के जाल में फंसी चार महिलाओं को मुक्त कराया गया, जबकि एक महिला दलाल और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुरुष आरोपी के बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाला वकील होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले की मुख्य आरोपी महिला मोना मंडल फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बिनु वर्गीस की सूचना के आधार पर की गई। डॉ. वर्गीस को जानकारी मिली थी कि बॉलीवुड से जुड़ी बताई जा रही मॉडल्स के नाम पर एक रैकेट संचालित किया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक घंटे की ‘सर्विस’ के लिए 75 हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस रैकेट में शामिल सभी महिलाएं मुंबई के अंधेरी-लोखंडवाला इलाके की रहने वाली हैं। सूचना मिलने के बाद डॉ. बिनु वर्गीस ने यह जानकारी ठाणे पुलिस के जोन-5 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम को दी। डीसीपी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण माने ने विशेष टीम गठित की। पुलिस निरीक्षक विट्ठल चौगुले के नेतृत्व में टीम ने इबिस होटल में छापेमारी की, जहां से चार महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि इन महिलाओं को कथित तौर पर लालच देकर इस अवैध धंधे में धकेला गया था। छापेमारी के दौरान मौके से एक महिला दलाल और उसका पुरुष साथी गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि पुरुष आरोपी पेशे से हाई कोर्ट का वकील है और इस रैकेट में सक्रिय रूप से दलाली कर रहा था। हालांकि, मुख्य महिला आरोपी मोना मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। यह मामला ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में आता है, जहां एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों, नेटवर्क और संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के रैकेट अक्सर बड़े होटलों की आड़ में संचालित किए जाते हैं, जहां गरीब या महत्वाकांक्षी युवतियों को झांसे में लेकर फंसाया जाता है। बचाई गई महिलाओं को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है, जहां उन्हें काउंसलिंग और जरूरी सहायता दी जा रही है। ठाणे पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।




