
पालघर। पालघर ज़िले के बोइसर क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी कर जबरन देहव्यापार में धकेली गई तीन महिलाओं को बचाया और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि यह कार्रवाई 18 सितंबर को स्थानीय क्राइम ब्रांच और मानव तस्करी रोकथाम सेल की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बोइसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया 39 वर्षीय होटल मैनेजर, जो पंजाब के पटियाला का रहने वाला है, महिलाओं को फंसाकर उनसे देहव्यापार करवाता था और उनकी कमाई से अपना गुजारा करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) और मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, बचाई गई महिलाओं को पुनर्वास और देखभाल केंद्र में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।