
रायगढ़। पाली पुलिस और अलीबाग लोकल क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने रविवार रात पाली थाना क्षेत्र के गोदाव गांव स्थित टाइगर गोट फार्म पर छापेमारी कर अवैध जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने 1,37,30,300 रुपये नकद, जुआ सामग्री, भेड़ें और वाहन जब्त किए। आरोपियों पर जानवरों के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और महाराष्ट्र जुआ निषेध अधिनियम, 1887 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब 11:30 बजे कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा जबरन भेड़ों की लड़ाई करवाई जा रही थी और उस पर भारी दांव लगाए जा रहे थे।
77 आरोपी नामजद, दो मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने मौके से 75 आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि दो मुख्य आरोपी – मुंबई के कुर्ला निवासी इमरान कुरैशी और पुणे निवासी अतीक शेख – भागने में सफल रहे। दोनों की तलाश जारी है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत गिरफ्तार आरोपियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हुई कार्रवाई
इस छापेमारी का नेतृत्व पाली पुलिस स्टेशन की पुलिस इंस्पेक्टर हेमलता शेरेकर ने किया। कार्रवाई रायगढ़ (अलीबाग) के पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल, अतिरिक्त एसपी और रोहा डिवीजन के एसडीपीओ की देखरेख में हुई। एसपी अंचल दलाल ने कहा- जुए के लिए जानवरों का इस्तेमाल करना और उनसे जबरन लड़ाई करवाना क्रूरता है और यह दंडनीय अपराध है। ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की जांच पाली पुलिस स्टेशन के पीएसआई एस.एम. निकम कर रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं इस तरह की घटनाएँ दिखाई दें तो तुरंत रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन 112 पर सूचना दें।