
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में ५० हजार रुपये का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जुबैर का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की सघन कॉम्बिंग जारी है। पुलिस के अनुसार, मेरठ निवासी जुबैर उर्फ पीटर बुलंदशहर देहात थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में वांछित था। उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल ४७ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। घटना सयाना रोड की है, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास कर रही थी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मेरठ की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए आसपास के थानों को सूचना दी, जिसके बाद गुलावठी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देहात और गुलावठी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में जुबैर उर्फ पीटर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जुबैर उर्फ पीटर पर ५० हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ ४० से अधिक मुकदमे दर्ज थे। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।




