Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeCrimeविरार में महिला वकील से छेड़छाड़ और धमकी, पुलिस में मामला दर्ज

विरार में महिला वकील से छेड़छाड़ और धमकी, पुलिस में मामला दर्ज

पालघर। पालघर जिले के विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सिटी क्षेत्र में एक 31 वर्षीय महिला वकील ने ऑटोरिक्शा में यात्रा के दौरान छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 29 अगस्त की सुबह करीब 11:40 बजे की है। शिकायतकर्ता रेणुका मनोज कुमार सारस्वत ग्लोबल सिटी रिक्शा स्टैंड से विरार रेलवे स्टेशन जा रही थीं। एफआईआर के अनुसार, उनके बगल में बैठे एक अज्ञात पुरुष यात्री ने अनुचित तरीके से हाथ छुआ, आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें ‘बेबी’ कहकर हाथ पकड़ने को कहा। इसके बाद उसने कथित तौर पर एक अन्य व्यक्ति को फोन किया, जिसकी पहचान एडवोकेट यादव (पूरा नाम और पता अज्ञात) के रूप में हुई, जो मौके पर पहुँचा। शिकायत में आरोप है कि एडवोकेट यादव ने ऑटोरिक्शा में झाँक कर धमकी दी और कहा, मैं तुम्हें बताता हूँ कि छेड़छाड़ का असली मतलब क्या होता है। तुम्हारा सीनियर कौन है? उसने कथित तौर पर महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 79, 351(2), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments