Tuesday, July 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedनववर्ष की पूर्व संध्या पर नवकुंभ द्वारा कवि सम्मेलन संपन्न

नववर्ष की पूर्व संध्या पर नवकुंभ द्वारा कवि सम्मेलन संपन्न

मुंबई। सामाजिक, साहित्यक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में नववर्ष 2025 के स्वागत में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी उपस्थित थे।राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में आमंत्रित साहित्यकारों में बांदा उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम करन साहू सज़ल, आजमगढ से डॉक्टर अखिलेश चंद्र अखिल, लखनऊ से डॉ मनोज श्रीवास्तव, गोण्डा से सुरेन्द्र प्रताप सिंह अहम, आजमगढ से कमला सिंह तरकश, वरिष्ठ साहित्यकार सत्य नारायण तिवारी सत्य एवं सीमा मिश्रा की सराहनीय उपस्थिति रही। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने गीतों, ग़ज़लों, छंदों एवं मुक्तकों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त कवि सम्मेलन का खूबसूरत संचालन सीमा नयन, योगेश बहुगुणा योगी एवं विनय शर्मा दीप ने किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन सचिव-धीरेन्द्र,उपसचिव-सीमा नयन, संरक्षिका- ममता राजपूत हीर, उपाध्यक्ष -राम स्वरूप प्रीतम श्रावसतवी, कोषाध्यक्ष-दिवाकर सिंह प्रबल, संगठन सचिव – योगेश बहुगुणा योगी, संजोजिका- नूतन सिंह कनक,सहजोजिका- ममता सिंह अनिका ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments