
मुंबई। मालाड (पूर्व) स्थित आर.के.कॉलेज में 1 जनवरी 2026 को साहित्यिक गरिमा और वैचारिक ऊँचाई से भरपूर एक विशिष्ट समारोह आयोजित किया गया। युगांश फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि राम सिंह को प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह संधू ‘पाश’ की स्मृति में दिए जाने वाले ‘पाश सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
पाश की स्मृति में वैचारिक प्रतिबद्धता का सम्मान
सम्मान ग्रहण करते हुए कवि राम सिंह ने कहा कि पाश की कविता आज भी अन्याय, शोषण और दमन के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देती है। यह सम्मान उनके लिए केवल उपलब्धि नहीं, बल्कि सामाजिक और वैचारिक जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर सम्मान समारोह के साथ एक प्रभावशाली कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवियों ने समकालीन सामाजिक, राजनीतिक और मानवीय सरोकारों पर आधारित रचनाओं का पाठ किया, जिन्हें श्रोताओं ने सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यप्रेमी लालचंद तिवारी ने की, जबकि समाजसेवी फुल्लर राम यादव प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि साहित्य समाज को संवेदना और दिशा देने का कार्य करता है। युगांश फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक दिनेश वर्मा ने कहा कि ऐसे साहित्यिक आयोजन नई पीढ़ी को विचार, अभिव्यक्ति और प्रतिरोध की चेतना प्रदान करते हैं तथा समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। कवि सम्मेलन में डॉ. कृपाशंकर मिश्र, अमरनाथ दूबे, दिनेश मिश्र ‘वैशवारी’, जवाहरलाल ‘निर्झर’, सूर्यकांत शुक्ल, अनिल गौड़, रामव्यास उपाध्याय, जे. पी. सिंह, कल्पेश यादव, जाकिर हुसैन रहबर, चंद्रकांत पाण्डेय, रवि यादव, प्रेम जौनपूरी और अनिल तिवारी ‘कड़क’ सहित अनेक चर्चित कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चन्द्र सिंह ‘सत्यवादी’ ने किया। डॉ. दिनेश वर्मा, श्री आर. के. सर एवं एल.सी.पाल ने निवेदन की भूमिका निभाई।




