
मुंबई। बढ़ते शहरीकरण और यातायात दबाव को देखते हुए मुंबई में पॉड टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित बैठक में कहा कि नागरिकों को ‘अंतिम मील कनेक्टिविटी’ देने के लिए पॉड टैक्सी एक महत्वपूर्ण पहल होगी और इसे शीघ्र ही लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशन के बीच का कॉरिडोर इस सेवा के लिए उपयुक्त है, क्योंकि भविष्य में इस क्षेत्र में बुलेट ट्रेन स्टेशन और मुंबई उच्च न्यायालय की स्थापना होने से आवागमन का दबाव बढ़ेगा। ऐसे में मौजूदा परिवहन साधन नागरिकों की ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाएंगे। पॉड टैक्सी नागरिकों को तेज़, सुरक्षित और बिना देरी के यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। फडणवीस ने यह भी बताया कि मुंबई में सभी परिवहन सेवाओं को एक ही कार्ड से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। इस एकल कार्ड के माध्यम से पॉड टैक्सी सेवा का लाभ भी नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, कुर्ला और बांद्रा स्टेशन क्षेत्रों को पॉड टैक्सी नेटवर्क के अनुरूप विकसित करने पर ज़ोर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि कुर्ला स्टेशन क्षेत्र में पुलिस आवास स्थानांतरित कर उसी क्षेत्र में नया स्थान प्रदान किया जाए, ताकि पॉड टैक्सी मार्ग का विकास प्रभावित न हो। साथ ही, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की इमारतों को पॉड टैक्सी सेवाओं से सीधे जोड़े जाने की योजना पर काम किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र का व्यावसायिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए पॉड टैक्सी सेवा को भी विश्वस्तरीय बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्टेशन से बाहर स्काईवॉक का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नई अवधारणाएँ लागू की जाएँ। बैठक में बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) संजय सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) असीम कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव (गृह) अनूप कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संजय मुखर्जी और देवेन भारती ने विस्तृत प्रस्तुतियाँ दीं।