Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी की महिलाओं को बड़ी सौगात, कल...

बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी की महिलाओं को बड़ी सौगात, कल 75 लाख खातों में जाएंगे 10,000 रुपये

नई दिल्ली। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी सहायता की घोषणा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी 26 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सीधे तौर पर 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना पर शुरुआती खर्च 7,500 करोड़ रुपये होगा। महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रारंभिक अनुदान 10,000 रुपये होगा जबकि आगे चलकर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता का प्रावधान भी है। योजना को सामुदायिक आधार पर लागू किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूह (SHGs) से जुड़े प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण हाट-बाजारों को विकसित कर उनके उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा भी है। गौरतलब है कि 2020 विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान पुरुषों से ज्यादा रहा था। कुल मतदान प्रतिशत 57.05 प्रतिशत था, जिसमें महिलाओं का मतदान 59.69 प्रतिशत और पुरुषों का 54.68 प्रतिशत था। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस योजना को लेकर कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि यह योजना चुनावी लाभ के लिए नहीं, बल्कि पहले से चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री की यह पहल महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक मानी जा रही है, जो आने वाले चुनावी समीकरणों पर सीधा असर डाल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments