PM Modi Mother Death: नई दिल्ली। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 100 साल की होने वाली थीं. निधन की खबर सुनते ही पीएम मोदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वह तत्काल अहदाबाद पहुंचे और अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया. इस दौरान पीएम की आंखें नम थी. उन्होंने ही अंतिम संस्कार के दौरान मुखाग्नि दी. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.
पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बां के निधन रात करीब 3.30 बजे हुआ। इस खबर के सामने आने के बाद कई दिग्गज नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ट्विटर पर लिखा गया कि एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।