
नवी मुंबई। नवी मुंबई आज भारत के विकास के एक नए अध्याय का साक्षी बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया, आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक मुंबई मेट्रो लाइन-3 का समर्पण किया, देश के पहले एकीकृत मोबिलिटी ऐप ‘मुंबई वन’ का शुभारंभ किया और राज्य के 419 आईटीआई और 141 तकनीकी संस्थानों में 2,506 बैचों के माध्यम से युवाओं के लिए नए अल्पकालिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की। इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, अन्य केंद्रीय व राज्य मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश — विकास, रोजगार और आत्मनिर्भर भारत
प्रधानमंत्री ने मराठी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लोकनेते डी. बा. पाटिल का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा और किसानों के कल्याण के लिए प्रेरणादायक है।
मोदी ने मुंबई मेट्रो को आधुनिक भारत की गतिशीलता का प्रतीक बताया और कहा कि इससे मुंबई में यात्रा का समय 2–2.5 घंटे से घटकर 30–40 मिनट रह जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमिगत मेट्रो सेवा न केवल मुंबई के विकास का प्रतीक है, बल्कि यह आधुनिक भारत की प्रगति की मिसाल है।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका डिज़ाइन कमल के आकार का है और यह भारतीय संस्कृति तथा समृद्धि का प्रतीक है। इस हवाई अड्डे से महाराष्ट्र के किसानों, लघु उद्योगों और निर्यातकों को वैश्विक बाजारों से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
विमानन क्षेत्र में भारत का तेजी से विकास
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे, जो अब बढ़कर 160 से अधिक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘उड़ान योजना’ ने लाखों आम नागरिकों को पहली बार हवाई यात्रा का अनुभव दिया है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन चुका है। उन्होंने कहा कि नए विमानों के ऑर्डर और पायलट, इंजीनियर, केबिन क्रू आदि के लिए हजारों रोजगार सृजित होंगे। भारत आने वाले समय में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) का केंद्र बनेगा।
युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार
प्रधानमंत्री ने पीएम सेतु योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से देश भर के आईटीआई संस्थानों को उद्योग क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत ड्रोन, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन जैसी नई तकनीकों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के सैकड़ों आईटीआई और तकनीकी स्कूलों में ऐसे आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
‘मुंबई वन’ ऐप — स्मार्ट ट्रांसपोर्ट का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने ‘मुंबई वन’ ऐप को स्मार्ट परिवहन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के ज़रिए यात्री एक ही टिकट पर लोकल, मेट्रो और बस सेवा का उपयोग कर सकेंगे, जिससे समय और खर्च की बचत होगी। मोदी ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर में बदलाव के बाद नवरात्रि में रिकॉर्ड बिक्री हुई है और देश का बाज़ार मजबूत हो रहा है। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और भारत की विकास यात्रा में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह नवी मुंबई परियोजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और महाराष्ट्र देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
आधिकारिक उद्घाटन और स्वागत समारोह
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रतिकृति भेंट की। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने देश के पहले विमान की प्रतिकृति भेंट कर उनका स्वागत किया। गौतम अदानी ने हवाई अड्डे की प्रतिकृति वाली पट्टिका भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल तोरण के माध्यम से हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और टर्मिनल भवन की विशेषताओं का निरीक्षण किया।




