Sunday, March 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों 'पतंजलि फूड...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों ‘पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन

संत्रा उत्पादक किसानों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
नागपुर।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मिहान में ‘पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण, कृषि राज्य मंत्री अ‍ॅड. आशिष जलस्वाल, विधायक डॉ. आशिष देशमुख, समीर मेघे समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह परियोजना संत्रा उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगी। यहां संतरे की ग्रेडिंग, भंडारण और प्रसंस्करण की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे किसानों को उनकी उपज के लिए उचित बाजार मिलेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस परियोजना को हर संभव सहयोग देगी और पतंजलि के साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण संत्रा पौधों की आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक नर्सरी स्थापित की जाएगी।किसानों से सीधे खरीदी जाएगी उपज
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना के लिए संत्रा किसानों से सीधे उपज खरीदी जाएगी, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। परियोजना में अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं भी होंगी, जिससे किसानों को उपज लंबे समय तक सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी।
परियोजना से रोजगार और बाजार उपलब्ध होगा – नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस परियोजना में रोजाना लगभग 800 टन संतरे की आवश्यकता होगी, जिससे किसानों को एक स्थायी बाजार मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से बेहतर संत्रा बीज और पौधों के उत्पादन के लिए आधुनिक नर्सरी स्थापित करने का भी आग्रह किया।
पतंजलि का मिहान से विशेष जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने बताया कि पतंजलि ने नौ साल पहले इस परियोजना की नींव रखी थी। हालांकि, कई चुनौतियों के बावजूद यह परियोजना पूरी हुई। उन्होंने कहा कि जब पतंजलि को महाराष्ट्र सरकार ने मिहान में आमंत्रित किया, तब कई अन्य राज्यों ने भी उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए बुलाया, लेकिन पतंजलि ने मिहान में ही अपनी परियोजना शुरू करने का संकल्प लिया और अब यह साकार हो चुकी है। परियोजना के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्थापना शिला का अनावरण कर इसे विधिवत रूप से राष्ट्र को समर्पित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments