
नवी मुंबई। आगामी नगर निगम चुनावों से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए पनवेल सिटी पुलिस ने शनिवार रात पनवेल रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस रखने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनंत अधिमुलाम पडायाची (36), निवासी सानपाड़ा, नवी मुंबई के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पनवेल रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध हथियार और गोला-बारूद बेचने के इरादे से आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पनवेल सिटी पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन पवार, सब-इंस्पेक्टर सुनील वाघ, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर किरण राउत और अन्य पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई। शनिवार रात करीब 10.30 बजे, रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की और तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी को तुरंत अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार व कारतूस जब्त कर लिए गए। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया- विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। हमारी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया और आरोपी को अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। अब यह जांच की जा रही है कि हथियार कहां से लाया गया था और इसे किसे बेचा जाना था। पुलिस के अनुसार, आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस हथियार का इस्तेमाल किसी आपराधिक या चुनावी हिंसा की साजिश में तो नहीं किया जाना था।
नगर निगम चुनाव से पहले विशेष अभियान का हिस्सा
यह कार्रवाई नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नगर निगम चुनाव 2025-26 से पहले शुरू किए गए विशेष अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हिस्ट्रीशीटरों, फरार और वांछित आरोपियों, साथ ही अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पनवेल सिटी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियार रखने और चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।




