
पालघर। पालघर जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने जव्हार और मोखदा तालुकाओं का दौरा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास पहलों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने मोखदा में राज्यव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ का उद्घाटन भी किया, जो छत्रपति शिवाजी महाराज स्वराजोत्सव अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सरकारी सेवाओं का प्रभावी वितरण सुनिश्चित करना है। डॉ. जाखड़ के साथ जव्हार परियोजना अधिकारी डॉ. अपूर्वा बसुर, उप-विभागीय अधिकारी विजया जाधव, मोखदा तहसीलदार रोहन शिंदे, सहायक परियोजना अधिकारी दीपक टिके, वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत निर्मित कृषि तालाबों का निरीक्षण किया, जो जल संरक्षण, सिंचाई, भूजल पुनर्भरण और मत्स्य पालन के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। वर्ष 2025-26 में मोखदा तालुका के लिए 53 तालाबों की मंजूरी दी गई है, जिनमें से 28 तालाब पूरे हो चुके हैं और शेष का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक तालाब में लगभग 2.5 लाख लीटर पानी संग्रहित किया जा सकेगा।
उन्होंने परिवर्तन महिला स्वयं सहायता समूह सिलाई केंद्र का दौरा कर अधिकारियों को सीएमईजीपी योजना के लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, ‘सेवादूत प्रणाली’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत आय और निवास प्रमाण पत्र सीधे नागरिकों को घर पर पहुँचाए जाएंगे। मोखदा बहुउद्देश्यीय केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में 60 बंधुआ मजदूरों को जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। डॉ. जाखड़ ने वन धन समूहों के साथ संवाद किया और उनकी आय बढ़ाने के उपाय सुझाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने, खुटाडे फार्म में निरीक्षित सीमेंट-कंक्रीट बांध से पर्यटन विकास की संभावनाएँ तलाशने तथा बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना के तहत कुओं और सौर पंपों के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने मोखदा नगर पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक भवनों और उद्यानों का निरीक्षण किया और स्थानीय किसानों, ग्रामीणों, महिला समूहों और बंधुआ मजदूरों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को सभी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया।