
मुंबई। ओशिवारा पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 25 वर्षीय अक्षय राजू दुगलज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 89 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिछले कुछ महीनों में अंधेरी से गोरेगांव बेल्ट तक मोबाइल फोन चुराए थे और उन्हें बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था। मामला तब सामने आया जब ओशिवारा के एक होटल में मैनेजर राहुल मिश्रा (34) ने 28 अगस्त को होटल परिसर से अपना ₹50,000 मूल्य का फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद सब-इंस्पेक्टर दीपक थोरात और कांस्टेबल आनंद पवार, धनंजय जगदाले व विनोद राठौड़ की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़ा और चोरी हुआ फोन बरामद किया। जोगेश्वरी के आनंद नगर स्थित आरोपी के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को छह और चोरी के मोबाइल फोन मिले। आगे की पूछताछ में दुगलज ने आनंद नगर (गोरेगांव-पश्चिम), अंधेरी (पश्चिम) और बांगुर नगर के विभिन्न घरों से 83 अतिरिक्त फोन चुराने की बात स्वीकार की। ये फोन उसने एक प्लास्टिक बैग में रखकर नाले के पास छिपा दिए थे। वरिष्ठ निरीक्षक संजय चव्हाण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है कि क्या चोरी में अन्य लोग शामिल थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह कम से कम 13 चोरी के मामलों में शामिल रहा है, जबकि पुलिस को संदेह है कि वह कई और मामलों से भी जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब चोरी हुए फोन के असली मालिकों का उनके IMEI नंबरों के जरिए पता लगा रही है, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर डिवाइस वापस किए जाएंगे।