
मुंबई। ओशिवारा पुलिस ने एक बड़े घर में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,26,10,450 रुपये मूल्य के सोने, हीरे और चांदी के गहने बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह चोरी 29 दिसंबर 2025 की रात 11 बजे से 30 दिसंबर 2025 की सुबह 7:30 बजे के बीच हुई। अज्ञात आरोपी ने बंगला नंबर 15, मैग्नम टावर, बैंक रोड, दूसरी क्रॉस रोड, लोखंडवाला, अंधेरी पश्चिम स्थित एक बंगले को निशाना बनाया। आरोपी बाथरूम की खिड़की से घर के अंदर दाखिल हुआ और शिकायतकर्ता की अलमारी तोड़कर सोने, हीरे और चांदी के गहनों के साथ नकदी से भरा सेफ चुरा लिया। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 1,37,20,000 रुपये आंकी गई थी। घटना की शिकायत मिलने पर ओशिवारा पुलिस ने 30 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, क्राइम डिटेक्शन ऑफिसर और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच शुरू की। शुरुआत में कोई ठोस सुराग न मिलने के बावजूद, पुलिस टीम ने तकनीकी और गोपनीय जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। सब-इंस्पेक्टर विकास कदम और उनकी टीम ने उस इलाके में जाल बिछाया, जहां आरोपी के छिपे होने की आशंका थी। करीब दो दिनों की सतत निगरानी के बाद, पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि उसने कीमती सामान अपने घर और एक ज्वैलर के पास छिपाकर रखा है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1,26,10,450 रुपये मूल्य के हीरे, सोने और चांदी के गहने बरामद किए। आगे की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की पूछताछ में ओशिवारा पुलिस स्टेशन सहित अन्य थानों के भी कई पुराने मामले सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी के माल को बेचने में और कौन-कौन शामिल था।




