Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedप्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर रामचरितमानस पाठ एवं महाप्रसाद का आयोजन

प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर रामचरितमानस पाठ एवं महाप्रसाद का आयोजन

ठाणे। कलवा (पूर्व) पौण्डपाढ़ा, भास्कर स्थित श्रीगणेश मंदिर में बुधवार, 22 जनवरी 2025 को भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्रतिस्थापित होने की पहली वर्षगांठ की खुशहाली और परंपरा के निर्वहन के लिए किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम की पालकी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने गाने-बजाने और जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर प्रांगण में महाकवि तुलसीदास कृत रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ, सत्यनारायण महापूजा और महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने दर्शन और महाप्रसाद का लाभ उठाया। रत्नेश प्रजापति और उनकी टीम की भक्ति-पूर्ण प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को राममय बना दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि और पत्रकार विनय शर्मा दीप के साथ सैकड़ों भक्तों को रामनामी पट्टी और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य श्रेय अरविंद कलवार, पांडुरंग बेंद्रे, राकेश सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, पंकज पांडे, रामचंद्र दुबे, नागेश रेनुकूटला, देवांशु पांडे, सचिन यादव, मंगेश दिवाकर और रोहित तलवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं को दिया गया, जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में उपस्थित सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए अरविंद कलवार ने इस स्थापना दिवस की परंपरा को अनवरत बनाए रखने की घोषणा की और जय श्रीराम का जयकारा लगाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments