Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedतलोजा एमआईडीसी में भूखंड विभाजन घोटाले की जांच के आदेश, 15 दिन...

तलोजा एमआईडीसी में भूखंड विभाजन घोटाले की जांच के आदेश, 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

मुंबई। विधानसभा उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे ने तलोजा एमआईडीसी के ए-3 भूखंड से संबंधित अनियमितताओं के मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विधान भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में गृह विभाग के प्रकोष्ठ अधिकारी हेमंत कुमार मोहन, पुलिस निरीक्षक संजय पाटिल, उद्योग विभाग के अवर सचिव किरण जाधव, एमआईडीसी क्षेत्रीय अधिकारी, महादेव इम्पेक्स कंपनी के प्रतिनिधि तथा शिकायतकर्ता उपस्थित थे। शिकायत के अनुसार, तलोजा एमआईडीसी में स्थित ए-3 भूखंड पर महादेव इम्पेक्स कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से भूखंड का विभाजन कर उसे अन्य उद्यमियों को बेच दिया। नियमों के मुताबिक, किसी भूखंड का विभाजन तभी किया जा सकता है जब उस पर उद्योग स्थापित हो चुका हो या उसके बंद होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो। परंतु संबंधित कंपनी ने बिना उद्योग शुरू किए ही सीधे भूखंड का विभाजन और बिक्री कर दी। अन्ना बनसोडे ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले की गहन जांच एमआईडीसी के माध्यम से की जाए और दोषियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग और पुलिस विभाग के बीच समन्वय के साथ जांच कार्य किया जाए ताकि इस तरह की अनियमितताएं दोबारा न हों। निर्देशानुसार गठित जांच दल में पुलिस आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, एमआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी तथा नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में पनवेल के प्रांतीय अधिकारी शामिल होंगे। जांच दल को 15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments