
ठाणे। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन के दौरान ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवतेज मित्र मंडल के पांच कार्यकर्ता भारंगी नदी में डूब गए, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो को बचाया गया और दो अभी लापता हैं। मृतक की पहचान प्रतीक मुंडे के रूप में हुई। बचाए गए रामनाथ घारे और भगवान वाघ का शाहपुर उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे मुंडेवाड़ी में हुई, जब गणेश प्रतिमा का विसर्जन और आरती चल रही थी। नदी में अचानक बहाव तेज़ हो गया और दत्ता लोटे डूबने लगे। उन्हें बचाने के प्रयास में प्रतीक मुंडे, रामनाथ घारे, भगवान वाघ और कुलदीप जाखरे भी नदी में कूद गए। योगेश्वर नाडेकर और अन्य मंडल सदस्य रामनाथ और भगवान को बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन प्रतीक मुंडे को अस्पताल पहुँचाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस और बचाव दल अभी कुलदीप जाखरे और दत्ता लोटे की तलाश में लगे हुए हैं।