मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में सांताक्रुज पूर्व स्थित कुडोस किड्स सेकेंडरी स्कूल द्वारा एक विशेष स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर लोगों को जागरूक करना था। रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं के इस प्रयास ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने का अनूठा प्रयास किया। इस रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओेंं ने गांधीजी के ‘स्वच्छ भारत’ और शास्त्रीजी के ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ जैसे आदर्शों को पुनर्जीवित करने की पहल की। तख्तियों पर लिखे प्रेरणादायक संदेशों के साथ बच्चों ने लोगों को अपने आसपास सफाई बनाए रखने और पर्यावरण की रक्षा करने की प्रेरणा दी। रैली में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।