
मुंबई। मराठी भाषा विभाग की सचिव डॉ. किरण कुलकर्णी ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं। हर व्यक्ति को पढ़ने की आदत बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि यही आदत मनुष्य को ज्ञान, विवेक और संवेदनशीलता प्रदान करती है।
वे मंगलवार को मंत्रालय के त्रिमूर्ति प्रांगण में आयोजित ‘पठन प्रेरणा दिवस’ कार्यक्रम के अवसर पर बोल रही थीं। यह दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती (15 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में हर वर्ष मनाया जाता है। इस मौके पर भाषा निदेशालय के मराठी भाषा विभाग की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसे देखने का आग्रह डॉ. कुलकर्णी ने उपस्थित लोगों से किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर कौशल विकास विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा, गृह विभाग की प्रधान सचिव राधिका रस्तोगी, साहित्य मंडल की सचिव मीनाक्षी पाटिल और भाषा निदेशक अरुण गीते समेत कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कक्ष अधिकारी वसंती काले ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राज्य मराठी विकास संस्था की उपनिदेशक अंजलि धमाल ने प्रस्तुत किया।