
चन्दौली, उत्तर प्रदेश। चन्दौली में रक्षाबंधन के अवसर पर 7 डेज फाउंडेशन के सदस्यों ने रेलवे प्रशासन (डीडीयू नगर) के सभी आरपीएफ जवान भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस मौके पर निरीक्षक प्रभारी डीडीयू श्री प्रदीप रावत ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, उन्हें स्वावलंबी बनाना और समाज में प्रेम-सौहार्द बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने संस्था की महिला सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। संस्था की अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने बताया कि यह पहल महिला सुरक्षा, प्रेम-सौहार्द और सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में श्री प्रदीप रावत (निरीक्षक प्रभारी डीडीयू), उपनिरीक्षक (रे.सु.बल पोस्ट डीडीयू) समेत संस्था से मनोरमा, संस्कृति, ईशानी, आशीष, संस्कार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।