
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को गणेश चतुर्थी समारोह के अवसर पर अपने चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुँचे। इस अवसर पर भगवान गणेश का श्रद्धा और भव्यता के साथ स्वागत किया गया। उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य तथा तेजस भी मौजूद रहे। ठाकरे परिवार ने गणेश पूजा में हिस्सा लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। यह मुलाकात पारिवारिक सौहार्द और गणेशोत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रतीक बनी।
