Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedसिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री ने नासिक के जिलाधिकारी जलज शर्मा को...

सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री ने नासिक के जिलाधिकारी जलज शर्मा को किया सम्मानित

नई दिल्ली। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नासिक के जिलाधिकारी जलज शर्मा को प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री सिविल सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार केंद्र सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नासिक जिले के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए “जिलों के समग्र विकास” श्रेणी में प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। शर्मा के नेतृत्व में नासिक जिले ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, पोषण अभियान, स्वनिधि योजना, और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी प्रमुख योजनाओं के प्रभावशाली कार्यान्वयन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई। इस पुरस्कार में एक ट्रॉफी, एक प्रमाण पत्र और 20 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि शामिल है, जिसका उपयोग जिले में जनकल्याण परियोजनाओं को आगे बढ़ाने हेतु किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, तथा वरिष्ठ अधिकारीगण टी.वी.सोमनाथन, वी. श्रीनिवास और शशिकांत दास उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत, कलेक्टर जलज शर्मा ने इस उपलब्धि को नासिक के नागरिकों एवं प्रशासनिक टीम के सामूहिक प्रयासों को समर्पित किया। उन्होंने कहा यह पुरस्कार केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि इस बात का प्रतीक है कि हम मिलकर क्या-क्या हासिल कर सकते हैं। यह हमें नासिकवासियों की सेवा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित करता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments