Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeBollywoodनोरा फतेही ने लॉस एंजिल्स में डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, ‘ओ...

नोरा फतेही ने लॉस एंजिल्स में डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, ‘ओ मामा! टेटेमा’ ग्लोबल चार्ट्स पर छाया

ग्लोबल स्टार नोरा फतेही ने एक हाई-एनर्जी डांस वर्कशॉप में अपनी मौजूदगी से फैन्स और डांसर्स को रोमांचित कर दिया। इस वर्कशॉप में नोरा ने न सिर्फ ‘ओ मामा! टेटेमा’ की कोरियोग्राफी सिखाई बल्कि खुद भी डांस फ्लोर पर उतरकर युवा डांसर्स को प्रोत्साहित किया। फैन्स ने हर मूव को कैमरे में कैद किया और माहौल ऊर्जा और उत्साह से भर गया। नोरा का यह गाना ‘ओ मामा! टेटेमा’ स्पॉटिफ़ाई के ग्लोबल वायरल सॉन्ग्स चार्ट में 29वें स्थान पर पहुँच गया है और भारत में चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे 2025 का संभावित समर एंथम बताया जा रहा है। नोरा ने अपने प्रशंसकों से कहा, दोस्तों, यह मेरे लिए बेहद खास पल है। ग्लोबल चार्ट्स में जगह बनाना आसान नहीं, और हम इंडिया में नंबर 4 पर हैं। मुझे लगता है यह गाना बस चलता ही जाएगा और हर किसी के लिए यादगार बनेगा। वर्कशॉप के दौरान डांसर्स और फैन्स ने इंस्टाग्राम रील्स पर गाने के साथ धूम मचा दी। नोरा ने कहा कि यह गाना जल्द ही एक मिलियन रील्स का आंकड़ा छू सकता है। फिल्मी मोर्चे पर भी नोरा फतेही व्यस्त हैं। वह ‘कांचना 4’ और ‘उफ्फ ये सियापा’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। लेकिन एलए की इस वर्कशॉप ने साबित कर दिया कि उनकी असली ताकत सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि अपने फैन्स से सीधे जुड़ाव में भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments