Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeCrimeनोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन शातिर...

नोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

9 चोरी की मोटरसाइकिलें और कटी हुई बाइक के पार्ट्स बरामद, बदायूं तक फैला था नेटवर्क

नोएडा। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 9 मोटरसाइकिलें और एक कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 को एफएनजी सर्विस रोड स्थित ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-123 नोएडा क्षेत्र से की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फूल सिंह उर्फ मोनू पुत्र कैलाश, राजेन्द्र उर्फ छोटे पुत्र कुंवरपाल और राजपाल उर्फ भोला पुत्र ज्ञानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे और सुनियोजित तरीके से दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अभियुक्त पहले नोएडा और आसपास के इलाकों में रेकी करते थे। मौका मिलते ही वे खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद मोटरसाइकिलों को या तो पूरी तरह ग्राहक की मांग के अनुसार बेच दिया जाता था या फिर उन्हें काटकर अलग-अलग पार्ट्स में तब्दील कर दिया जाता था। इन चोरी की गई मोटरसाइकिलों और उनके पुर्जों को मुख्य रूप से जिला बदायूं ले जाकर बेचा जाता था। चोरी से मिलने वाली रकम को आरोपी आपस में बराबर-बराबर बांटकर खर्च कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में फूल सिंह उर्फ मोनू (उम्र लगभग 22 वर्ष) निवासी ग्राम सिहोरा, थाना जुनावई, जिला सम्भल का है, जो वर्तमान में ग्राम बबराला, थाना बबराला, जिला सम्भल में रह रहा था। दूसरा आरोपी राजेन्द्र उर्फ छोटे (उम्र लगभग 20 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर-03, नई कॉलोनी दहगवां, थाना जरीफनगर, जिला बदायूं है, जबकि तीसरा आरोपी राजपाल उर्फ भोला (उम्र लगभग 20 वर्ष) निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, नई बस्ती दहगवां, थाना जरीफनगर, जिला बदायूं का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। थाना सेक्टर-113 और थाना फेस-3 नोएडा में इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। बरामद किए गए वाहनों में हीरो स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो स्प्लेंडर प्रो, बजाज डिस्कवर और पल्सर जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं। कुछ मोटरसाइकिलें बिना नंबर प्लेट की थीं, जबकि कुछ के इंजन और अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स निकाले जा चुके थे। पुलिस ने सभी बरामद वाहनों के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments