मीरा-भाईंदर। महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मीरा-भाईंदर महानगर पालिका (एमबीएमसी) की ‘फराल सखी’ पहल को नीति आयोग की स्वीकृति मिली है। इस पहल को ‘अवार्ड टू रिवॉर्ड’ कार्यक्रम के तहत मंजूरी मिली है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को व्यवसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। दिवाली के दौरान शुरू की गई इस पहल में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों ने केंद्रीय रसोईघर में स्नैक्स तैयार किए और नगर निगम ने इनके विपणन और बिक्री के लिए सहयोग दिया। इस दौरान 3 टन से अधिक स्नैक्स की बिक्री हुई, जिसे ग्राहकों ने बेहतरीन गुणवत्ता और स्वाद के लिए सराहा। नीति आयोग की मुख्य आर्थिक सलाहकार अन्ना रॉय ने ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए इसे महिला उद्यमियों को प्रेरित करने वाली पहल बताया। इस कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं का चयन कर उन्हें व्यवसाय कौशल, कानूनी अनुपालन, वित्तीय सहायता, और बाजार संपर्क में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसे सीईजीपी फाउंडेशन द्वारा लागू किया जाएगा। महानगर पालिका आयुक्त संजय काटकर ने बताया कि यह पहल महिलाओं को न केवल रोजगार प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें उद्यमिता में नए आयाम स्थापित करने में मदद करेगी। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाकर मीरा-भाईंदर को एक प्रेरणादायक उद्यमिता मॉडल बनाना है।