
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 24 वर्षीय नवविवाहित युवती जागृति बारी ने अपने पति और सास के रोज-रोज के ताने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवती को बार-बार काली और बदबूदार कहकर अपमानित किया जाता था, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी। घटना के बाद, युवती के पति ने उसका अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके भाई विशाल वराडे ने अपनी बहन का अंतिम संस्कार किया। जागृति का पति, सागर रामलाल बारी, मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। आत्महत्या से पहले, जागृति ने अपने मोबाइल फोन में एक नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी सास को जिम्मेदार ठहराया। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने इस मामले में सागर और उसकी मां शोभा रामलाल बारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जागृति की मां ने बताया कि उसकी बेटी को सास द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और उसे घर छोड़ने या 10 लाख रुपये लाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। जागृति की मां ने बताया कि उसकी आखिरी बातचीत में जागृति ने अपनी प्रताड़ना की कहानी सुनाई थी और मदद की गुहार लगाई थी। आरोपी सागर अपनी मां के साथ कल्याण के आदिवली ढोकली में रहता है। मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।