Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentसस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कलिंका’ में तांत्रिक के रूप में दिखेंगी नवोदित अभिनेत्री...

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कलिंका’ में तांत्रिक के रूप में दिखेंगी नवोदित अभिनेत्री पूनम

मुंबई। बॉलीवुड के चर्चित लेखक धीरज कुमार मिश्रा की कहानी पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कलिंका’ में नवोदित अभिनेत्री पूनम एक रहस्यमयी तांत्रिक की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म फिल्मोनिया प्रोडक्शन और वागीश सारस्वत फिल्म प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में बनाई जा रही है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पूनम का किरदार पारंपरिक तांत्रिक छवि से कहीं आगे है, जिसमें सौंदर्य, तेज, रहस्य और अलौकिक शक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। फिल्म ‘कलिंका’ को मशहूर कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं, जो प्रख्यात कथक गुरु पंडित बिरजू महाराज और उनकी सुपुत्री ममता महाराज की शिष्या रही हैं। निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि दुर्गेश्वरी सिंह की कलात्मक समझ और संवेदनशील दृष्टि फिल्म को एक अलग पहचान देगी। नवोदित अभिनेत्री पूनम की स्टाइल, स्क्रीन प्रेजेंस और किरदार की इंटेंसिटी को फिल्म की बड़ी ताकत माना जा रहा है। ग्लैमर और रहस्य से भरपूर उनका यह रोल फिल्म की कहानी को नया आयाम देने वाला है। ‘कलिंका’ एक सस्पेंस थ्रिलर होने के साथ-साथ आध्यात्मिक और रहस्यमयी तत्वों से भी जुड़ी बताई जा रही है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का दम रखती है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के खूबसूरत और आध्यात्मिक स्थलों हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में जल्द शुरू होने वाली है। मेकर्स का दावा है कि इन लोकेशनों की प्राकृतिक सुंदरता और रहस्यमय माहौल फिल्म के कथानक को और प्रभावशाली बनाएगा। ‘कलिंका’ को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में अभी से खासा उत्साह देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments