
ठाणे। महाराष्ट्र के छात्रों के लिए बड़ी राहत और सुविधाजनक यात्रा की दिशा में राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि इस साल स्कूल और कॉलेज की शैक्षणिक यात्राओं के लिए नई राज्य परिवहन (एमएसआरटीसी) बसें उपलब्ध कराई जाएँगी। साथ ही, छात्रों को यात्रा किराए में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी, जिससे उनकी शैक्षिक यात्राएँ अधिक किफ़ायती और सुरक्षित बन सकेंगी। मंत्री के कार्यालय द्वारा रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एमएसआरटीसी के 251 डिपो से प्रतिदिन 800 से 1,000 नई बसें स्कूलों और कॉलेजों के लिए उपलब्ध रहेंगी। सरनाईक ने कहा- दिवाली अवकाश के बाद छात्र शैक्षणिक यात्राओं का इंतज़ार करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे सुरक्षित और कम खर्च में यात्रा कर सकें, राज्य सरकार कुल किराए में 50प्रतिशत की छूट प्रदान कर रही है। सरनाईक, जो एमएसआरटीसी के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि वर्ष 2024-25 में निगम ने प्रदेशभर में 19,624 बसें शैक्षणिक यात्राओं हेतु उपलब्ध करवाई थीं। इस अवधि (नवंबर 2024 से फरवरी 2025) में टिकट एवं प्रतिपूर्ति सहित 92 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। आने वाले शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए मंत्री ने सभी डिपो प्रबंधकों और स्टेशन प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करें। इसके तहत स्कूल व कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से मुलाकात कर छात्रों को राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों की यात्राएँ करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इन यात्राओं से न केवल छात्रों का ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा।




