नई दिल्ली:(New Delhi) केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Minister Nirmala Sitharaman) एशियाई विकास बैंक (ADB) के संचालन बोर्ड की 56वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आज सुबह दक्षिण कोरिया पहुंच गईं।
वित्तमंत्री का दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत कुमार अमित ने इंचियोन हवाईअड्डे पर स्वागत किया। यह जानकारी वित्तमंत्री के कार्यालय ने दी। उनके कार्यालय ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण निवेशकों को भी संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी।
वित्तमंत्री के साथ एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी है। सीतारमण वैश्विक अर्थशास्त्रियों, एडीबी के सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी। इसके अलावा वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों और निवेशकों के साथ गोलमेज में भाग लेंगी। वह प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगी।