बोले-पिछले 10 दिन में हवाई किराए में 16-64 फीसदी तक आई गिरावट
नई दिल्ली:(New Delhi) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की ओर से फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 500 विमानों के ऑर्डर दिए जाने को नागर विमानन के क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। सिंधिया ने कहा कि पिछले 10 दिन में हवाई किराए में 16-64 फीसदी तक की गिरावट आई है।
सिंधिया ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन के एयरबस से 500 विमानों के सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। नागर विमानन मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक सौदा एयर इंडिया के एयरबस और बोइंग को संयुक्त रूप से दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से काफी साम्यता रखता है। सिंधिया ने कहा कि 2014 में भारतीय वाहकों के साथ विमानों की कुल संख्या 400 थी, जो अब 75 फीसदी की वृद्धि के साथ 700 हो गई है।
उन्होंने हाल के दिनों में विमान किराए में बढ़ोतरी के पीछे के दो कारण बताते हुए कहा कि एक तो हाई सीजन था, उसी हाई सीजन में एक एयरलाइन का संचालन बंद हो गया था, लेकिन पिछले 10 दिनों के अंदर 16 से 64 फीसदी तक किराए घटे हैं।