
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय है और उससे पहले रविवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद एनडीए ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि एनडीए की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक का उद्देश्य ही उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करना था और गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से राधाकृष्णन का नाम तय किया गया। सी.पी.राधाकृष्णन किशोरावस्था से ही आरएसएस से जुड़े रहे हैं और लंबे समय तक भाजपा संगठन एवं राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले उन्होंने झारखंड, तेलंगाना (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी (अतिरिक्त प्रभार) के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया है। उनके राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक समझ ने उन्हें एनडीए में उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में स्थापित किया है। पिछले एक वर्ष से महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए राधाकृष्णन ने राज्य की राजनीति के कई अहम उतार-चढ़ाव देखे। शिवसेना के विभाजन, शिंदे-फडणवीस सरकार के गठन और उद्धव ठाकरे गुट की ओर से राज्यपाल की भूमिका पर उठाए गए सवालों के बीच उन्होंने संवैधानिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया। उनके कई फैसले चर्चा और विवाद का केंद्र भी बने, लेकिन इन्हीं अनुभवों ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति के उच्चतम संवैधानिक पदों के लिए और प्रासंगिक उम्मीदवार बना दिया है।