
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेहद करीबी सहयोगी माने जाने वाले दानिश चिकना उर्फ दानिश मर्चेंट को गोवा से गिरफ्तार किया है। माना जाता है कि दानिश चिकना मुम्बई के डोंगरी क्षेत्र में एक ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट संचालित करता था और भारत में दाऊद के ड्रग सिंडिकेट का प्रमुख संचालक है। एनसीबी की मुंबई यूनिट द्वारा की गई यह गिरफ्तारी भारत में दाऊद के नारकोटिक्स नेटवर्क को एक बड़ा झटका मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी से अब पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर देश में सक्रिय इस बड़े नेटवर्क को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। एनसीबी ने 2019 में भी डोंगरी में दाऊद के नेटवर्क से जुड़ी करोड़ों रुपये मूल्य की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जो एक सब्जी दुकान की आड़ में संचालित की जा रही थी। उस समय दानिश को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। कई बार गिरफ्तारी के बावजूद वह लगातार मुम्बई और देश के अन्य हिस्सों में ड्रग सप्लाई चैन को सक्रिय रखता रहा। जांचकर्ताओं ने बताया कि दानिश, दाऊद के विश्वस्त गुर्गे यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है और अंडरवर्ल्ड के शीर्ष नेतृत्व से उसके गहरे संबंध रहे हैं। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं, किंतु वह हर बार गिरफ्तारी से बचने में सफल रहा था। गोवा में गिरफ्तार किए जाने के बाद दानिश को विस्तृत पूछताछ के लिए मुंबई लाया जाएगा। अधिकारियों को विश्वास है कि इस कार्रवाई के बाद भारत में दाऊद के नारकोटिक्स रैकेट के कई छिपे पहलुओं से पर्दा उठेगा और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। भारत की एजेंसियों के लिए यह ऑपरेशन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।




