
नारायणपुर, छत्तीसगढ़। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी और निर्णायक सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और ‘पुनर्वास से पुनर्जीवन’ अभियान से प्रभावित होकर बुधवार को दोपहर 3 बजे 11 हार्डकोर माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन सभी माओवादियों पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक जिले में कुल 298 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो बस्तर क्षेत्र में बदलाव और बढ़ते विश्वास का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि माओवाद उन्मूलन की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों को शासन की सभी पुनर्वास सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनमें 50 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता और स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में मिलिट्री कंपनी के तीन सदस्य, एक एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और सात पार्टी मेंबर शामिल हैं। इनमें 8-8 लाख के इनामी मिलिट्री कंपनी सदस्य बोडा वड्डे, नमेष मण्डावी और सोमारी मण्डावी, 5 लाख का इनामी एरिया कमेटी मेंबर सियाराम सलाम सहित अन्य इनामी माओवादी शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे। पुलिस के अनुसार, माड़ और नारायणपुर जिले में तेजी से हो रहे विकास कार्य, अंदरूनी इलाकों में सड़कों का निर्माण, बुनियादी सुविधाओं की पहुंच और अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कैंपों की स्थापना आत्मसमर्पण के प्रमुख कारण बने हैं। ये सभी माओवादी माड़ डिवीजन और जीआरबी (जीआरबी) डिवीजन क्षेत्र में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण के तुरंत बाद सभी 11 माओवादियों को 50-50 हजार रुपये का प्रोत्साहन चेक सौंपा गया और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत सभी पुनर्वास लाभ देने का आश्वासन दिया गया। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने इसे माओवादी विचारधारा के पतन का संकेत बताते हुए कहा कि लोग अब शांति, विकास और गरिमापूर्ण जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। इस मौके पर आईटीबीपी, बीएसएफ और जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें एएसपी अजय कुमार, एएसपी सुशील कुमार नायक और अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट शामिल थे। एक ही दिन में 37 लाख के इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण माड़ क्षेत्र में स्थायी शांति की उम्मीदों को और मजबूत करता है।




