Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो जब कभी भी पर्दे पर नजर आते हैं तो अपने किरदार और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पर्दे पर छा जाते हैं। अब जल्द ही नवाज फिल्म हड्डी (film Haddi) में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखेंगे। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ट्रांसजेंडर (transgender) के लुक में ढलते नजर आ रहे हैं।
अगस्त में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसके बाद अपने ट्रांसजेंडर लुक की वजह से वो सोशल मीडिया पर छा गए थे। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद उनकी ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए नवाज ने ट्रांसजेंडर के लुक के लिए अपना ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है।
इस वीडियो में नवाजु्द्दीन सिद्दीकी मेकअप रुम में नजर आ रहे हैं और हड्डी में ट्रांसजेंडर के किरदार में छाने के लिए तैयार होत रहे हैं। पहले उनका मेकअप होता है, उसके बाद उन्हें एक लंबे बालों की विग पहनाई जाती है। इस दौरान नवाज व्हाइट कलर की कुर्ती पहन नजर आ रहे हैं। वहीं जब मेकअप के बाद वो तैयार होते हैं तो उनका लुक ऐसा दिखता है कि पहली नजर में आप उन्हें पहचान भी ना पाएं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर बन सोशल मीडिया पर छा चुके हैं। लोग उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ग्रेट सर।” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ग्रेट आर्टीस्ट, ग्रेट एक्टर नवाज।” तो वहीं एक यूजर ने नवाज को इस फिल्म के लिए मुबारकबाद और शुभकामनाएं भी दी। बता दें हड्डी साल 2023 में रिलीज होने वाली है।