
अमरावती। भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक अज्ञात शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में उनके निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने रविवार को राजापेठ पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कोकाटे ने पुलिस को बताया कि धमकी देने वाला युवक हैदराबाद का है और वह खुद को कभी “जावेद” तो कभी “इकबाल” बताता है। पीए कोकाटे के अनुसार, यह धमकी राना को आठ दिनों में दूसरी बार प्राप्त हुई है तथा हाल के वर्षों में यह तीसरी बार है जब ऐसे खत मिले हैं। धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि आने वाले कुछ दिनों में उसे बम से उड़ाया जाएगा; पत्र में आपत्तिजनक और गाली-गलौज भी दर्ज थी, जिन्हें सार्वजनिक रूप से दोहराया नहीं जा सकता। कोकाटे ने बताया कि पहले की धमकी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम हैदराबाद तक जाकर कार्रवाई भी कर चुकी है। शिकायत के आलोक में राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने नवनीत राणा के आवास पर जाकर प्राप्त पत्र की जाँच की है और फोरेंसिक, हैंडलर व स्रोत पहचान से संबंधित अन्य सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि धमकी देने वाले मोबाइल/लेटर स्रोत की पहचान तथा संभावित आरोपी का पता लगाने के लिए टेक्निकल और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध सूचना या संदिग्ध पत्र के मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें और खुद किसी तरह का सार्वजनिक जवाब न दें। जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




