
अमरावती। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभिन्न दलों के नेता लगातार प्रचार और बैठकों में व्यस्त हैं। इस बीच, अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्हें यह धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गई, जिसमें बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया और 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। धमकी भरे पत्र में नवनीत राणा के पति, विधायक रवि राणा के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। पत्र भेजने वाले ने खुद को हैदराबाद निवासी बताया और कहा कि वह किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखता। पत्र में यह भी कहा गया कि उसने दुबई से फोन किया था, लेकिन राणा ने फोन नहीं उठाया। पत्र में “पाकिस्तान जिंदाबाद” का उल्लेख किया गया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया। यह पत्र इस्मा नामक एक व्यक्ति द्वारा लिखवाया गया बताया गया है। धमकी भरे इस पत्र को लेकर रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि धमकियों के बावजूद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने अपने धार्मिक कार्यों को जारी रखा। नवरात्रि के अवसर पर, राणा दंपत्ति ने अंबा देवी और एकवीरा देवी मंदिर तक नंगे पैर पद यात्रा की, जो कि हर साल दशहरे की पूर्व संध्या पर आयोजित की जाती है। इस मौके पर उन्होंने विदर्भ की देवी अंबा देवी से किसानों, श्रमिकों, आदिवासियों, और बेरोजगारों के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि की प्रार्थना की। नवनीत राणा ने मीडिया को भी संबोधित किया और बताया कि पिछले साल उन्होंने अंबा देवी से वादा किया था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, और ऐसा हुआ। इस साल उनकी इच्छा है कि विधायक रवि राणा चौथी बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से जीतें और महाराष्ट्र में महायुति सरकार बने, साथ ही देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें।