
इंद्र यादव/मुंबई। महाराष्ट्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई एंटी-ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एमडी ड्रग्स बनाने वाली तीन अवैध फैक्ट्रियों को नष्ट कर दिया है और कुल 55 करोड़ 88 लाख 90 हजार रुपये मूल्य का एमडी ड्रग्स, मशीनरी और रासायनिक सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई 21 दिसंबर 2025 को नवी मुंबई के वाशी गांव में पुणे–मुंबई हाईवे के पास पुराने बस डिपो इलाके से आरोपी अब्दुल कादर राशिद शेख के पास से 1 किलो 488 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग 1 करोड़ 48 लाख 80 हजार रुपये) की बरामदगी से शुरू हुई थी, जिसके बाद जांच में बेलगाम निवासी और एमडी ड्रग्स निर्माता प्रशांत यल्लपा पाटिल का नाम सामने आया। आगे की जांच में खुलासा हुआ कि बेंगलुरु में तीन स्थानों पर एमडी ड्रग्स का निर्माण हो रहा है, जिसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने बेंगलुरु पहुंचकर सूरज रमेश यादव और मलखान रामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान के निवासी हैं लेकिन बेंगलुरु में अवैध ड्रग्स कारोबार चला रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर स्पंदना लेआउट कॉलोनी, एनजी गोलाहली क्षेत्र में ‘आरजे इवेंट’ नामक फैक्ट्रियों और येरपनहली कन्नूर इलाके के लोक वस्ती स्थित एक आरसीसी घर पर छापेमारी की गई, जहां से 4 किलो 100 ग्राम ठोस एमडी और 17 किलो तरल एमडी, कुल 21 किलो 400 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई और तीनों फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन फैक्ट्रियों में तैयार एमडी ड्रग्स भारत के कई राज्यों में सप्लाई की जा रही थी और ड्रग्स से अर्जित रकम से आरोपियों ने बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अहम आरोपियों की तलाश जारी है। यह पूरा अभियान सुनील रामानंद (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, पुणे), श्रीमती शारदा राउत (विशेष पुलिस महानिरीक्षक, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स), प्रवीण कुमार पाटिल सहित कोंकण एक्शन ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ड्रग्स से जुड़ी किसी भी गोपनीय जानकारी को महाराष्ट्र एंटी-ड्रग टास्क फोर्स के हेल्पलाइन नंबर 07218000073 पर साझा कर सहयोग करें।




