
मुंबई। जिस आवाज़ पर कभी ताने कसे गए और जिस कद को कमज़ोरी कहा गया, वही आज भारतीय सिनेमा की जीत का प्रतीक बन गई है। मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने दमदार अभिनय के बल पर 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान जीता है। यह अवॉर्ड उन्हें 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए मिला, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में रानी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया, जो अपने बच्चों की खातिर पूरी दुनिया से लड़ जाती है। यह न सिर्फ उनके 30 साल लंबे फिल्मी सफर की मेहनत और लगन का फल है, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा भी है जिन्हें कभी कम आंका गया। रानी के लिए यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जिसे उन्होंने अपने करियर का खास मील का पत्थर बताया। अपनी खुशी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके 30 साल के काम, मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनके प्रेम का प्रतीक है।