
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा नारली पूर्णिमा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय ने 8 अगस्त 2025 को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थगित की गई परीक्षाएं कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा और फार्मेसी संकायों के साथ-साथ दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (CDOE) से संबंधित हैं। विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक परिपत्र में कहा कि संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य और CDOE के निदेशक यह सूचना छात्रों तक पहुंचाएं कि 8 अगस्त की परीक्षाएं स्थानीय अवकाश के चलते पुनर्निर्धारित की जा रही हैं और नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। इससे पहले राज्य सरकार ने गुरुवार को एक शुद्धिपत्र जारी कर मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक अवकाशों में बदलाव की घोषणा की थी। संशोधित अधिसूचना के अनुसार अब दही हांडी और अनंत चतुर्दशी के स्थान पर नारली पूर्णिमा और ज्येष्ठ गौरी विसर्जन (2 सितंबर) को अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि नारली पूर्णिमा तटीय महाराष्ट्र के कोली समुदाय द्वारा समुद्री पूजा और परंपराओं के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाने वाला पर्व है।