
मुंबई। विले पार्ले पुलिस ने 45 वर्षीय म्यूज़िक कंपोज़र सचिन सांघवी के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और बिना सहमति के गर्भपात कराने के गंभीर आरोपों में ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज की है। मामला अब सांताक्रूज़ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। शिकायत एक 29 वर्षीय सिंगर ने दर्ज कराई है, जिसकी सांघवी से पहचान फरवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। शिकायत में बताया गया कि सांघवी ने उसकी आवाज़ की तारीफ़ कर उसे अपने एलबम में मौका देने का आश्वासन दिया और नियमित मुलाकातें शुरू हुईं। आरोप है कि सांघवी ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में दिक्कतों का हवाला देकर पत्नी को तलाक देने और शिकायतकर्ता से शादी करने का झांसा दिया और इस दौरान शारीरिक संबंध भी बनाए। पीड़िता के अनुसार, जुलाई 2025 में उसे सांघवी के मोबाइल में किसी अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें मिलीं, जिसके बाद विवाद हुआ। अगस्त 2025 में जब उसे गर्भधारण का पता चला, तो सांघवी ने कथित तौर पर उस पर गर्भपात का दबाव बनाया और तस्वीरें-वीडियो लीक करने की धमकी दी। गोलियों के असर न करने पर पीड़िता ने सर्जरी करवाई, जिसके बाद सांघवी ने उसका संपर्क पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। इससे महिला मानसिक तनाव में चली गई और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे जमानत मिल गई है। घटना की गंभीरता और लगाए गए आरोपों को देखते हुए पुलिस आगे की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि मामला आपराधिक विश्वासघात और शोषण की सोची-समझी साज़िश से जुड़ा है या नहीं।




